स्वास्थ्य विभाग ने 5 क्विंटल 20 किलो खोया नष्ट करने के लिए कब्जे में लिया

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 10:39 AM (IST)

बरनाला (ब्यूरो): त्यौहारों के सीजन के शुरू होते ही मार्कीट में मिलावटी वस्तुओं की बिक्री को रोकने के लिए खाने-पीने वाली वस्तुओं के सैंपल भरे जाते हैं इसके तहत पिछले दिन बस स्टैंड धनौला पर स्थित एक मिठाइयों की दुकान से खोए के सैंपल भरने को लेकर मामला गर्मा गया था। बात थाने में पहुुंचने के बाद डी.एच.ओ. द्वारा दुकान में पड़ा खोया सील करके सैंपल विभाग की खरड़ स्थित लैब में भेज दिया था।

खोए के सैंपल फेल होने के कारण आज दुकान में ही सील किया 5 क्विंटल  20 किलो खोया अपने कब्जे में ले लिया। उनके बताने अनुसार बरनाला ले जाकर इसे नष्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खोया सेहत के लिए हानिकारक होने कारण इसको नष्ट किया जा रहा है व दुकानदार खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News