एक्टिवा सवार 2 नौजवानों की सड़क किनारे खोदे गड्ढे में गिरने के कारण मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 03:18 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): कल रात तपा-ताजोके लिंक रोड पर स्कूटी सवार 2 नौजवानों की सड़क किनारे पड़े गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 2 एक्टिवा सवार नौजवान ताजोके साइड से तपा होकर अपने गांव वापस आ रहे थे परंतु अंधेरे की वजह से गड्ढे में गिर गए। इससे उनकी स्कूटी पेड़ से टकराई, उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे गंभीर रूप में जख्मी को राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया, जहां उसकी भी मौत हो गई। दोनों की पहचान जसवीर सिंह और साधु सिंह के तौर पर हुई है। जब इस घटना बारे तपा पुलिस को पता लगा तो एस.एच.ओ. तपा जसविंद्र सिंह ढींडसा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस पार्टी ने मृतक की लाश को मोर्चरी बरनाला में रखवाया और गंभीर रूप में जख्मी साधु सिंह को राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला दाखिल करवाया  जहां वह घावों को बर्दाश्त न करते हुए दम तोड़ गया। 

गांव ताजोके के लोगों ने सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि ठेकेदार ने सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदे हुए हैं जिससे हर रोज गांव निवासी हादसों का शिकार होकर चोटें खा रहे हैं और इसी कारण रात को दो मौतें हो गईं जिसकी सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, जब ठेकेदार के साथ बात करनी चाही तो उसने मोबाइल नहीं उठाया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क के दोनों तरफ खोदे गड्ढे जल्दी बंद करवाए जाएं नहीं तो गांव निवासी संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News