पुलिस के हाथ लगी सफलता, बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनने वाले लुटेरे काबू
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 02:26 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल) : लुटेरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए ढंग अपनाए जाते हैं। उनके निशाने पर खास कर बुजुर्ग महिलाएं होती हैं। ऐसा ही एक मामला गांव पक्खो कलां में सामने आया है, जब दो नौजवान लुटेरों ने महिला को झांसे में लेकर उसकी सोने की बालियां छीन ली। पुलिस ने इस मामले में दोनों लुटेरों को काबू कर लिया है।
जानकारी देते थाना रूड़ेके कलां के एस.एच.ओ. जगजीत सिंह तथा जांच अधिकारी हरविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास मूर्ति कौर निवासी पक्खो कलां ने बयान दर्ज करवाए कि मैं पक्खो बस स्टैंड से पैदल अपने घर आ रही थी, तो रास्ते में दो नौजवान जो कि मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने मुझे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा रास्ते में मुझे उतारकर मेरी सोने की बालियां लूट ली। बाद में इन नौजवानों की पहचान गुरप्रीत सिंह तथा हंसराज निवासी पक्खो कलां के तौर पर हुई। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे धटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। इस मौके महिला पुलिस अधिकारी जसवीर कौर व मनजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल