बरनाला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई चोरी की तीन वारदातें, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:22 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सीनियर कप्तान पुलिस, बरनाला, सरफराज आलम आईपीएस और एस.पी. (डी) अशोक कुमार के दिशानिर्देशों के तहत डीएसपी सब-डिवीजन बरनाला, सतवीर सिंह पीपीएस के कुशल नेतृत्व में बरनाला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की तीन वारदातों को सुलझाते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।

मामला 1: खाटू धाम से लौटे परिवार के घर हुई चोरी का खुलासा
30 जून 2025 को गीता भवन के पास, बरनाला निवासी टिंकू पुत्र सोहन लाल ने स्थानीय पुलिस को बयान दर्ज कराया कि 28 जून 2025 को जब वह अपने परिवार सहित खाटू धाम और बाला जी के दर्शन के लिए गए हुए थे, तो रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में मुकदमा नंबर 290 दिनांक 30-06-2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस थाना सिटी बरनाला में दर्ज किया गया। सीनियर कप्तान पुलिस, बरनाला के दिशानिर्देशों के तहत इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने 24 घंटे के भीतर इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने और चांदी के गहने बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी और उनके खिलाफ पहले दर्ज मुकदमे:

* गुरदेव सिंह उर्फ लाली पुत्र गुरजंट सिंह निवासी जंडा वाला रोड, संता वाली गली, हाल 22 एकड़, बरनाला।
* मुकदमा नंबर 245 दिनांक 26-08-2021 धारा 379, 411 आईपीसी थाना त्रिपुड़ी, जिला पटियाला।
* मुकदमा नंबर 341 दिनांक 12-07-2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना सिटी बरनाला।

 * अमृतपाल सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरजंट सिंह निवासी जंडा वाला रोड, संता वाली गली, हाल 22 एकड़, बरनाला।
 * मुकदमा नंबर 210 दिनांक 01-01-2017 धारा 379बी, 34 आईपीसी थाना सिटी बरनाला।
 * मुकदमा नंबर 194 दिनांक 06-07-2017 धारा 379बी, 120बी, 411 आईपीसी थाना सिटी बरनाला।
 * मुकदमा नंबर 215 दिनांक 17-07-2017 धारा 399, 402, 411 आईपीसी थाना सिटी बरनाला।

 * गुरजंट सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी जंडा वाला रोड, संता वाली गली, हाल 22 एकड़, बरनाला।

मामला 2: इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम से एसी और फ्रिज चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
30 जून 2025 को बरनाला निवासी रिसू जिंदल पुत्र अरुण कुमार ने सहायक थानेदार अवतार सिंह के पास अपना बयान दर्ज कराया कि पटेल नगर, बरनाला स्थित उनके इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम से नरेंद्र सिंह, करण और संजय सिंह उर्फ राम द्वारा एसी और फ्रिज चोरी कर लिए गए थे। इस पर मुकदमा नंबर 289 दिनांक 30-06-2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना सिटी बरनाला में दर्ज किया गया।
सहायक थानेदार अवतार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों नरेंद्र सिंह पुत्र चरणजीत सिंह, करण पुत्र नछत्तर सिंह और संजय सिंह उर्फ राम पुत्र सतनाम सिंह, सभी निवासी शेख रोड, गली नंबर 04, बरनाला को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।

बरामद सामान:
* एक एल.ई.डी.
* तीन एसी

मामला 3: पत्ती रोड से घर से चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
इसी तरह 30 जून 2025 को पत्ती रोड, बरनाला निवासी दलीप सिंह पुत्र महिंदर सिंह ने सहायक थानेदार ज्ञान सिंह के पास अपना बयान लिखवाया कि 28 जून 2025 को जब वह अपनी रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे, तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में मुकदमा नंबर 287 दिनांक 30-06-2025 धारा 331(3), 305 बीएनएस थाना सिटी बरनाला में दर्ज किया गया।

थाना सिटी बरनाला की पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ पिंदू पुत्र चरणजीत सिंह निवासी धनौला खुर्द को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है और चोरी हुआ सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। डीएसपी सतवीर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बरनाला पुलिस जिले में अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि के बारे में जानकारी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि अपराधियों को समय रहते काबू किया जा सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही यह सफलताएं प्राप्त हुई हैं। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News