अध्यापक यूनियन 23 को कांग्रेसी मंत्रियों व विधायकों के घर समक्ष परिवारों सहित बैठेगी भूख हड़ताल पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:56 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल): पिछले लंबे समय से रैगुलर करने की हकी मांग को लेकर संघर्ष कर रही 5178 अध्यापक यूनियन की स्टेट बैठक में तैयार किए एक्शन अनुसार रैगुलर न करने के रोषस्वरूप समूह 5178 अध्यापक 23 सितम्बर को पूरे पंजाब में कांग्रेसी मंत्रियों व विधायकों के घरों समक्ष परिवारों सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अध्यापकों ने कुलविंद्र के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठने का प्रण किया। 

इस मौके जिला नेताओं ने बताया कि सारी योग्यताएं पूरी करते 5178 अध्यापक पंजाब सरकार द्वारा 2011 में लिया गया पहला टैट पास करने उपरांत शिक्षा विभाग की मंजूरशुदा पोस्टों पर नवम्बर 2014 से 3 वर्ष की ठेके की शर्त पर 6 हजार रुपए प्रति महीना वेतन पर भर्ती किए गए थे। अक्तूबर 2017 में डायरैक्टर शिक्षा विभाग सै.सि. द्वारा रैगुलर की फाइलें ले ली थी अब 3 वर्ष बाद भी इन अध्यापकों को रैगुलर नहीं किया गया जबकि वित्त विभाग द्वारा नाममात्र मिल रहा वेतन भी पत्र जारी करके बंद कर दिया है। इसके अलावा सरकार बैठक में पूरा वेतन होने तक 10 हजार रुपए वाॢषक वृद्धि या अप्रैल 2019 से रैगुलर करने की शर्त हमारे सामने रख रही है। इस मौके और भी बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News