बाजारों में गलत पार्क की गाडिय़ों को ट्रैफिक पुलिस ने लगाए ताले व काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:52 PM (IST)

मालेरकोटला (स.ह.): शहर में लोगों द्वारा बाजारों में गलत ढंग से गाडिय़ां पार्क  किए जाने कारण लगते ट्रैफिक जाम से मालेरकोटला पुलिस के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब मालेरकोटला थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजेश स्नेही ने शहर में पैदल मार्च करते हुए जहां दुकानदारों को अपना सामान दुकान की हद में रखने की हिदायत दी, वहीं उन्होंने बाजारों में लोगों द्वारा गलत ढंग से पार्क की हुई गाडिय़ों पर भी शिकंजा कसते हुए उक्त गाडिय़ों के टायरों को ताले लगाकर चालान काटे। स्नेही तथा जेजी ने कहा कि शहर अंदरूनी बैंकों में अपने कामकाज के लिए आने-जाने वाले लोगों की ओर से अपने व्हीकल बैंकों के सामने सही ढंग से पार्क न किए जाने के कारण ज्यादातर जाम लगते हैं। 

उन्होंने शहरवासियों को पुरजोर अपील की कि वे बाजारों में कामकाज के लिए जाने के समय अपने व्हीकल सही तरीके से साइड पर पार्क करें। इस मुहिम को आगे से भी जारी रखा जाएगा, जिससे शहर की ट्रैफिक में कोई मुश्किल न आए। उन्होंने कहा कि शहर में हैवी वाहनों की नो-एंट्री वाले बाजारों में दाखिल होने वाले भारी वाहनों पर भी पूरी सख्ती से शिकंजा कस दिया गया है। इस मौके पर ट्रैफिक हवलदार बलविंद्र राय, हवलदार भरपूर सिंह तथा अमन शर्मा भी उपस्थित थे।

bharti

Related News

हेरोइन सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

लुटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

Punjab के इस जिले में माहौल तनावपूर्ण, भारी संख्या में पहुंची पुलिस

Social Media Users को पंजाब पुलिस की Warning! भूल कर भी किया ये काम तो जाना पड़ सकता है जेल

हाईकोर्ट ने पंजाब के DSP सहित 5 पुलिस कर्मियों को सुनाई सख्त सजा, जानें पूरा मामला

शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की नहीं है खैर, पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान