हेरोइन व 2 पिस्तौलों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:58 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हेरोइन के अलावा 2 पिस्तौलों व कारतूसों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार सीआईए-2 की ओर से भगवानगढ़ के नजदीक एक आरोपी महिला परमजीत कौर को गिरफ्तार करके उससे 130 ग्राम हेरोइन, 2 पिस्तौल व 6 कारतूस बरामद किए जबकि उसका एक साथी रणजीत सिंह निवासी भगवानगढ़ पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस ने बस स्टैंड से आरेापी सतनाम सिंह निवासी कालियांवाली को गिरफ्तार करके उससे 18000 कैप्सूल प्रैगाबलिन के बरामद किए। एक अन्य मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने आरोपी सुखपाल सिंह को गिरफ्तार करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। इधर, थाना संगत पुलिस ने पथराला से आरोपी वकील सिंह को 6 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मौड़ पुलिस ने घुम्मण कलां से आरोपियों गुरविंदर सिंह, समनजोत सिंह व कृष्ण सिंह निवासी जोधपुर पाखर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिए है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here