हेरोइन, नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित 7 काबू, मामले दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 05:40 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): मानसा पुलिस द्वारा 'युद्ध नशा विरुद्ध' के अंतर्गत नशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में 05 मुकदमे दर्ज कर 07 व्यक्तियों को काबू किया गया और उनके पास से 06 ग्राम हेरोइन, 40 नशीली गोलियां तथा 150 सिग्नेचर कैप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। 

यह जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि थाना सिटी बुढ़लाडा में एंटी-नारकोटिक सेल मानसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान विक्की राम पुत्र बंत राम, निवासी वार्ड नं. 11 बुढ़लाडा के पास से 40 नशीली गोलियां बरामद कीं। इस पर मुकदमा नं. 162, दिनांक 08.08.25, धारा 22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिटी बुढ़लाडा में दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना सरदूलगढ़ में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अंग्रेज़ सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी भूंदर के पास से 06 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस पर मुकदमा नं. 143, दिनांक 08.08.25, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट थाना सरदूलगढ़ में दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

थाना बरेटा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान राज कुमार पुत्र राम लाल, निवासी दयालपुरा रोड बरेटा के पास से 150 सिग्नेचर कैप्सूल बरामद किए। इस पर मुकदमा नं. 92, दिनांक 08.08.25, धारा 223क्च बीबीएनएस थाना बरेटा में दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना भीखी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान राजिंदर कुमार पुत्र दर्शन सिंह और पराकरण सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी भीखी का सिविल अस्पताल मानसा में डोप टेस्ट पॉजिटिव आने पर मुकदमा नं. 158, दिनांक 08.08.25, धारा 27 एनडीपीएस एक्ट थाना भीखी में दर्ज कर जांच शुरू की। थाना सदर मानसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बादल सिंह पुत्र जगराज सिंह, निवासी मलकपुर खियाला, और मनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी खियाला कलां का सिविल अस्पताल मानसा में डोप टेस्ट पॉजिटिव आने पर मुकदमा नं. 231, दिनांक 08.08.25, धारा 27 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर मानसा में दर्ज कर जांच शुरू की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News