महिला की मौत पर सिविल अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने स्टाफ पर किया हमला

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 09:44 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): गोनियाना रोड पर पैनिनसुला मॉल के नजदीक एक कार की टक्कर में घायल हुई महिला की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत से भड़के उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया व ड्यूटी पर तैनात ई.एम.ओ. व अन्य डाक्टरों पर भी हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। पुलिस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है। 

जानकारी के अनुसार थर्मल प्लांट की झीलों के नजदीक स्थित करतार बस्ती निवासी महिला कुलवंत कौर (60) पत्नी आत्मा सिंह दवा लेकर पैदल ही अपने घर वापस लौट रही थी कि  पैनिनसुला मॉल के नजदीक एक डस्टर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर जख्मी हो गई। उक्त गाड़ी चालक ने ही घायल महिला को सिविल अस्पताल में पहुंचाया व महिला को पहुंचाने के बाद वह वहां से फरार हो गया। इस दौरान किसी ने उक्त गाड़ी की एक फोटो खींच ली, जिसमें उसका नंबर तो आ गया लेकिन मालिक की पहचान नहीं हो सकी। उपचार के दौरान उक्त घायल महिला कुलवंत कौर ने दम तोड़ दिया। मृतका के थैले से मिले मोबाइल फोन से नंबर निकालकर डाक्टरों ने उसके परिजनों को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक का बेटा हरप्रीत सिंह, जो एक सरकारी स्कूल में अध्यापक है व इन दिनों इलैक्शन ड्यूटी पर है, अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सिविल अस्पताल पहुंच गया। महिला की मौत का पता चलने पर उक्त लोग भड़क गए व डाक्टरों पर गुस्सा निकालने लगे। इस दौरान उन्होंने टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक की भी तलाश की लेकिन उसके न मिलने का गुस्सा भी उन्होंने संबंधित डाक्टर पर निकाला व अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डा. इंद्रप्रीत सिंह के अनुसार उक्त लोगों ने उस पर भी हमला किया व उन्होंने अपने 2 अन्य सहयोगी डाक्टरों के साथ कैबिन की कुंडी लगाकर जान बचाई। 

सुरक्षा को लेकर डाक्टरों में रोष
गौरतलब है कि अस्पतालों में डाक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा पहले भी कई बार उठ चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन या सरकार की ओर से इसे लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए गए। इस कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे डाक्टरों में भारी रोष है। डाक्टरों ने उ"ााधिकारियों से मांग की  कि डाक्टरों व अन्य स्टाफ की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। जिक्रयोग्य है कि करीब & सप्ताह पहले रोपड़ में भी एक व्यक्ति ने एक महिला ड्रग अधिकारी को लैब में घुसकर गोली मार दी थी लेकिन इस घटना के बावजूद  सरकार द्वारा सरकारी मुलाजिमों की सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किए गए। जिक्रयोग्य है कि सिविल अस्पताल में निजी कंपनी के 7 के करीब गार्ड्स भी तैनात हैं लेकिन घटना के मौके वहां कोई मौजूद नहीं था। 


एमरजैंसी सायरन बजने के बावजूद देरी से पहुंची पुलिस  
डा. इंद्रप्रीत सिंह ने इसी दौरान सिविल अस्पताल का एमरजैंसी सायरन बजा दिया जो करीब 15 मिनट तक बजता रहा, लेकिन इस दौरान अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में मुख्य मुंशी के अलावा कोई भी मुलाजिम उपस्थित नहीं था। बाद में पी.सी.आर. को सूचित किया गया व पी.सी.आर. मुलाजिमों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। घटना का पता चलते ही सिविल सर्जन डा. हरि नारायण सिंह एस.एम.ओ. सतीश गोयल व अन्य डाक्टर मौके पर पहुंचे व हरप्रीत सिंह व अन्य को पुलिस चौकी में ले जाया गया। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व डाक्टरों के बयान दर्ज किए। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News