Punjab : युवक की नहर में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:54 AM (IST)

मानसा : नजदीकी गांव नंदगढ़ के युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, जिसका शव गांव फतेहपुर हेड से बरामद कर लिया गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना झुनीर इंचार्ज अंग्रेज सिंह ने बताया कि धर्मप्रीत अपने गांव के 4 साथियों के साथ मोटरसाइकिल से नहर पर नहाने गया था। वहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।