बठिंडा के गांव में पीलिया का कहर, 100 से अधिक लोग आए चपेट में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 02:31 PM (IST)

तलवंडी साबो: बठिंडा जिले का गांव रामां पीलिया की चपेट में आ गया है। सेहत विभाग ने अलग-अलग टीमों को आवश्यक सामग्री लेकर गांवों में भेजा है। सूत्रों के अनुसार इस गांव में 100 से अधिक लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं। सभी मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, जबकि एक नौजवान की मौत भी हो चुकी है। गांव वासियों का कहना है कि पीने वाला पानी दूषित है परंतु प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी कारण गांव में पीलिया फैला है। लोगों ने सरकार से साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News