केंद्रीय जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से 6 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:18 AM (IST)

बठिंडा(विजय): बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल में सी.आर.पी.एफ. तैनात होने के बाद भी जेल में मोबाइल का प्रयोग बंद नहीं हो सका। आए दिन केंद्रीय जेल में बंद कैदियों से मोबाइल फोन मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। 

गत दिन भी कैंट पुलिस द्वारा जेल में बंद हवालातियों व कै दियों से 6 मोबाइल फोन बरामद होने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा केंद्रीय जेल की तलाश ली गई थी। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न बैरकों व विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

उक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल का प्रयोग किया जाता था। सहायक सुपरिंटैंडैंट की शिकायत पर पुलिस द्वारा रविंद्र रिशी वासी बेहार, हरविंद्र सिंह वासी गुरदासपुर, जसप्रीत सिंह वासी बरेटा, कुलवंत सिंह सभी हवालाती व कैदी कुलजीत सिंह वासी मौड़ खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों खिलाफ मैनुअल एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News