ठेकेदार मंगा कत्ल कांड में 4 औरतों समेत 6 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 04:45 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): स्थानीय शहर के ढेहा बस्ती में कत्ल किएगए मंगा राम के मुकदमे में शामिल रहते 4 औरतों समेत 6 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

एसएचओ सीटी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि मंगा कत्ल कांड में शामिल 4 औरतों समेत 8 व्यक्ति थे जिन में से भिंदी और बंटी को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था और रहते मंगा की भरजाई कंम्मो, भूती पत्नी लाभ राम, निंमो पत्नी रिंकू, आरती पत्नी सागर, रिंकू पुत्र माल्टा, लाभ राम पुत्र रूडा राम को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि मुकदमे में शामिल सभी दोषी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले की पडताल सहायक थानेदार जसपाल सिंह समायो समेत पुलिस पार्टी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News