देह व्यापार का अड्डा चला रहे दम्पति को पकड़ा, 3 जोड़े गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 09:56 AM (IST)

मौड़ मंडी (प्रवीन/भूषण): थाना मौड़ पुलिस ने डी.एस.पी. मौड़ जसवीर सिंह व एस.एच.ओ. मौड़ दिलबाग सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए गांव मौड़ कलां में चल रहे देह व्यापार के अड्डे से तीन जोड़ों को रंगे हाथ काबू किया है। 

डी.एस.पी. जसवीर सिंह ने बताया कि गांव मौड़ कलां में छप्पड़ के निकट एक जोड़ा बेखौफ देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आज पुलिस ने एस.आई. गगनदीप कौर, ए.एस.आई. फरविंद्र सिंह की अगुवाई में  छापामारी की तो मौके पर देह व्यापार का अड्डा चला रही एक महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। 

मौके मौजूद 3 जोड़ों में से दो व्यक्तियों ने मौके पर भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते उनको गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि यह अड्डा पिछले करीब 10 साल से बेखौफ चल रहा है। गांव वासियों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि वह पुलिस को कई बार शिकायत कर चुके थे परन्तु इस जोड़े पर गांव के एक अकाली नेता की छत्रछाया थी जिस कारण यह पिछले 10 साल से बेखौफ अड्डा चला रहे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News