शिवसेना के संगठन मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:01 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): शिवसेना (हिंदुस्तान) के प्रांतीय संगठन मंत्री सुशील कुमार जिंदल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने तथा परिवार का नुक्सान करने की धमकी दी है। उक्त प्रकार के फोन कॉल्स उन्हें कई दिनों से आ रहे थे जिनकी पुलिस पहले ही पड़ताल कर रही थी।

सुशील कुमार जिंदल ने बताया कि उन्होंने पहले भी पुलिस को कुछ मोबाइल फोन नंबर दिए थे जिस पर पुलिस अधिकारियों ने बात करके धमकियां देने वाले लोगों को चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि गत दिनों उनके घर के बाहर खड़े उनके मोटरसाइकिल की भी किसी ने तोड़फोड़ कर दी थी जिसके बारे भी उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया था। अब उन्होंने थाना सिविल लाइन्स पुलिस को एक शिकायत देकर धमकियां देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News