सोशल मीडिया पर पिटबुल की फाइट का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:45 AM (IST)

बठिंडा(विजय): सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिटबुल कुत्तों की फाइट, फोटो व लड़ाई की वीडियो वायरल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते चेतन शर्मा वासी महाराष्ट्र ने ई.मेल जरिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि गुरप्रीत सिंह वासी दियोन पिटबुल कुत्तों की फाइट (मुकाबले) करवाकर लोगों से पैसे कमा रहा है। इसकी फोटो व वीडियो भी पुलिस को भेजी गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है परन्तु बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

गौर हो कि सहायक थानेदार भोला सिंह ने बताया कि शिकायतकर्त्ता चेतन शर्मा मुम्बई में एनिमल की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही सोसायटी का पदाधिकारी है। गत दिवस किसी व्यक्ति ने उसे शिकायत भेजी थी कि गुरप्रीत सिंह पिटबुल कुत्तों की लड़ाई करवाकर उन पर अत्याचार कर रहा है। इसके अलावा उन पर सट्टा लगाकर पैसे भी कमाए जा रहे हैं। इसके बाद शिकायतकर्त्ता ने कुत्ता खरीदने के बहाने आरोपी को फोन किया और उसकी रिकार्डिंग कर ई.मेल जरिए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News