Punjab: युवकों को वीडियो बना Social Media पर डालना पड़ा भारी, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 03:50 PM (IST)

बठिंडा : तेजधार हथियार लहराने और दहशत फैलाने के आरोप में नथाना थाने की पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं और आरोपियों से मामले को लेकर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू है और पुलिस भी लोगों से अपने लाइसेंसी हथियार थाने में जमा कराने की अपील कर रही है।

यह भी पढ़ें :  Breaking: नवरात्रों में व्रत का आटा खाने से कई लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल भर्ती     

वहीं, उक्त लोगों ने तेजधार हथियारों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो भी बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नथाना थाने की पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि सरेआम हथियार दिखाकर दबंगई दिखाकर वीडियो वायरल करने के आरोप में बलकरण सिंह, लखविंदर सिंह निवासी तुंगवाली, लवप्रीत सिंह, शरणदीप सिंह और रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी रवि फरार है।

 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना नथाना में मामला दर्ज कर लिया है, जबकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News