जल घर की टंकी पर चढ़ी मां-बेटी के मामले ने लिया नया मौड़

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 02:13 PM (IST)

भगता भाई (प्रवीन): लगभग 44 घंटों से गांव जलाल के जलघर की टंकी पर चढ़ी मां-बेटी की मांग न माने जाने के बाद खुदकुशी के लिए कथित तौर पर मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने गुरदीप सिंह निवासी गुरुसर को गिरफ्तार कर लिया व उक्त मां-बेटी को गत रात करीब 12 बजे टंकी से नीचे उतार लिया। इस पर अभी प्रशासन ने सुख की सांस भी नहीं ली थी कि अब दूसरे गुट की गुरदीप सिंह की माता जसवंत कौर व पत्नी परमजीत कौर गांव हमीरगढ़ जलघर की टंकी पर चढ़ गईं। 

गौर है कि गत रात पुलिस ने सुरजीतपुरा निवासी मां-बेटी को यकीन दिया था कि वह खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाले कथित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और पुलिस ने गुरदीप सिंह निवासी गुरुसर को गत रात गिरफ्तार कर लिया था, जिसके विरोध में गुरदीप सिंह की माता व पत्नी आज गांव हमीरगढ़ के जलघर की टंकी पर चढ़ गईं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दर्ज मामला रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलता उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान थाना दियालपुरा भाईका के इंचार्ज गुरप्यार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी मामले पर नजर रख रहे थे। खबर लिखे जाने तक सास-बहू अपनी मांग को लेकर जलघर की टंकी पर चढ़ी हुई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News