बेटे की शादी के लिए निलंबित इंस्पैक्टर जसविंदर कौर ने मांगी 3 दिन की जमानत

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:36 PM (IST)

चंंडीगढ़(संदीप): रिश्वत मामले में आरोपी निलंबित महिला इंस्पैक्टर व मनीमाजरा थाने की पूर्व प्रभारी जसविंदर कौर ने अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है। इसमें 13 से 15 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत देने की मांग करते हुए कहा गया है कि 14 अगस्त को उसके बेटे की शादी है। मां होते हुए शादी की रस्में उन्हें निभानी हैं। इस दौरान न तो वह मनीमाजरा थाने जाएंगी और न ही किसी गवाह और सबूत से छेड़छाड़ करेंगी। 

वह सिर्फ अपने घर और शादी समारोह में ही रहेंगी। अदालत ने सी.बी.आई. को सोमवार के लिए नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। वहीं जसविंदर कौर ने अदालत में एक अन्य याचिका दायर कर बीती 30 जून की मनीमाजरा थाने की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी उन्हें देने की अपील की है। उन्हें फुटेज की केस के ट्रायल के दौरान जरूरत पड़ सकती है। उस दिन की फुटेज सी.बी.आई. के पास है, इसलिए सी.बी.आई. को अदालत डायरैक्शन दे कि वह उसे संभालकर रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News