लुटेरा गिरोह के 5 गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 11:40 AM (IST)

जैतो(वीरपाल, गुरमीत, स.ह.): सीनियर पुलिस कप्तान फरीदकोट राजबचन सिंह संधू के नेतृत्व में गलत तत्वों खिलाफ शुरू की गई मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली जब शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 गैंगस्टरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार गत 22 अगस्त को एस.आई. हरफूल सिंह पुलिस पार्टी सहित बस अड्डा जैतो के चौक में तैनात थी। उसी दिन शाम को 7.35 करीब एस.आई. हरफूल सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि जससीर सिंह उर्फ खंडू पुत्र सुरजीत सिंह, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र बलवीर सिंह, कृष्ण सिंह पुत्र गुरदेव सिंह उर्फ काला, गुरलाल सिंह घुल्ला पुत्र बलजीत सिंह, गुरभिन्दर सिंह उर्फ  भिन्दर पुत्र जगसीर सिंह वासियान चन्दभान आपसी मेल-मिलाप दौरान एक गिरोह अधीन लूटपाट व चोरियों की वारदातें करते थे और अब भी कोटकपूरा-जैतो रोड जैतो पर बे-आबाद पड़े भट्ठे पर बैठे जानलेवा हथियारों के साथ डाका मारने की तैयारी कर रहे हैं। 

पुलिस द्वारा 22 अगस्त को इन पर मुकद्दमा 136 अ/ध 399/402 थाना जैतो में दर्ज किया गया। इलाके में वारदात को अंजाम देने वाले इन दोषियों को पड़ताल करके गिरफ्तार करने के लिए सेवा सिंह मल्ली एस.पी. (इन्वैस्टीगेशन) फरीदकोट, भूपिन्दर सिंह सिद्धू एस.पी. (स्थानीय) फरीदकोट, मंगल सिंह उप कप्तान पुलिस सब डिवीजन जैतो, अमनदीप सिंह एस.एच.ओ. जैतो के दिशा-निर्देर्शों में एस.आई. हरफूल सिंह ने अपनी पार्टी सहित इस गिरोह को गिरफ्तार किया। 

इस मौके जससीर सिंह उर्फ खंडू से सप्लैंडर मोटरसाइकिल और एक किरच लोहा, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा से लोहे की रॉड, कृष्ण सिंह से सप्लैंडर मोटरसाइकिल, गुरलाल सिंह घुल्ला से एक एयर पिस्टल चाइना मेड स्टील कलर, गुरभिन्दर सिंह उर्फ  भिन्दर वासियान चन्दभान से एक कापा लोहा बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ दौरान इन्होंने माना कि गुरलाल सिंह घुल्ला व कृष्ण सिंह की तरफ से कुछ दिन पहले शहर में विजय कुमार से 14000 रुपए छीने थे, जिस संबंधी थाना जैतो में मुकद्दमा दर्ज था। इन दोषियों से और भी तफ्तीश की जा रही है तथा आज इनको अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस अवसर पर एस.आई. हरफूल सिंह, ए.एस.आई. जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News