पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांव झोरड़ में नशा तस्कर को जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 03:55 PM (IST)
मलोटः जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस कप्तान भागीरथ सिंह मीना आई.पी.एस. के नेतृत्व में जहां नशा तस्करों विरुद्ध करवाई को लेकर पुलिस द्वारा बरामदगी कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के व्यावसायिक मात्रा के जितने भी मामले दर्ज हैं, उनके द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से बनाई गई चल-अचल संपत्ति को जब्त किया जा रहा है।
इसी प्रकार एस.डी.एस.पी. (मलोट) अवतार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर लवमीत कौर मुख्याधिकारी सदर मलोट ने गांव झोरड के ड्रग तस्कर की संपत्ति को सील कर दिया है। इस मौके पर अवतार सिंह डी.एस.पी. (मलोट) ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखचरण सिंह उर्फ काला पुत्र गुरसाहिब सिंह निवासी गांव झोरड़, जिसके खिलाफ सदर में मुकद्दमा नंबर 5 दिनांक 07.01.2021 अ/धा 22बी/61 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज है। मलोट के जिस थाने में इस तरफ से कमर्शियल मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। सुखचरण सिंह उर्फ काला पुत्र गुरसाहिब सिंह निवासी गांव झोरड़ द्वारा नशा तस्करी से बनाई गई चाल प्रॉपर्टी (एंडेवर कार)। जिसके मुताबिक संपत्ति की कुल कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है, जिसकी फ्रीज के लिए 68एफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस तैयार कर सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजा गया है। जिसके आदेश के बाद यह प्रॉपर्टी अब बेच नहीं सकेगा। यह मामला अब सक्षम प्राधिकारी दिल्ली के पास चलेगा। डी.एस.पी. ने लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here