कनाडा में मारे गए रॉक्सी का शव 22 को कोटकपूरा पहुंचने की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:13 PM (IST)

कोटकपूरा(नरेन्द्र): कुछ दिन पहले कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए कोटकपूरा के नौजवान रॉक्सी चावला का शव 22 अगस्त को कोटकपूरा पहुंचने की उम्मीद है। आज यहां रॉक्सी के माता-पिता के साथ दुख सांझा करने के लिए पहुंचे शहर के गण्यमान्य व्यक्तियों को मृतक नौजवान के पिता भगवान दास, माता कृष्णा रानी व बड़े भाई अमित चावला ने बताया कि रौकसी की मृतक देह यहां लाने के लिए परिवार को राजीतिक और गैर-राजनीतिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

उन्होंने बताया कि कनाडा के शहर सरी में रहते रिश्तेदारों व अन्य जानकारों के सहयोग से दस्तावेजी कार्रवाई मुकम्मल की जा रही है। मृतक पिछले वर्ष सरी (कनाडा) में गया था और बीते करीब 20 दिनों से उसका परिवार के साथ सम्पर्क टूटा हुआ था, जिसको लेकर परिवार परेशानी में था कि अक्सर ही रोजाना कॉल करने वाले रौकसी का फोन गत 26 जुलाई से बंद क्यों आ रहा है। उन्होंने बताया कि कनाडा पुलिस की तरफ से किए गए खुलासे के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में रौकसी की मौत उसके शरीर में जहर चले जाने के कारण हुई है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि रौकसी का मोबाइल, ड्राइविंग लाइसैंस और आधार कार्ड आदि सामान अचानक गायब हो जाने के कारण कई तरह के शक पैदा हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News