कार स्टार्ट करते लगी आग, जानी नुक्सान से बचाव

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:34 PM (IST)

जैतो (जिंदल): दीवाली वाले दिन नजदीकी गांव रोड़ीकपूरा में अपनी कार में वस्त्र रख कर सुबह गांवों में बेचने के लिए जाने से पहले कपड़ा व्यापारी हरविंद्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने अपनी कार स्टार्ट की व घर से बाहर कार को निकालने लगा। 

अचानक उसके पिता ने देखा कि इंजन को आग लगी हुई है जो देखते ही देखते जल गई। कार चला रहे हरविंद्र सिंह को उसके पिता ने बड़ी मुश्किल के साथ खींचकर कार में से बाहर निकाला। बड़ी मुश्किल के साथ लोगों ने आग पर काबू पाया। कार मालिक ने बताया कि करीब 50,000 रुपए का उसका नुक्सान हो गया। गांव के गण्यमान्यों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि हरविंद्र सिंह को उसके नुक्सान का मुआवजा दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News