पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा, छावनी में तबदील हुआ इलाका
punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 06:37 PM (IST)
कोटकपूरा (नरिन्द्र) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव आई.पी.एस. की हिदायतों पर नशों पर रोकथाम लगाने के लिए चलाए गए ऑप्रेशन कासो के तहत कोटकपूरा पुलिस की ओर से जतिन्द्र सिंह डी.एस.पी. कोटकपूरा व इंस. मनोज कुमार शर्मा एस.एच.ओ. थाना सिटी कोटकपूरा के नेतृत्व में स्थानीय जलालेआना रोड पर स्थित इंदरा कालोनी व अन्य क्षेत्रों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। इस दौरान बाबू लाल मीना आई.जी. हैडक्वार्टर व हरजीत सिंह एस.एस.पी. फरीदकोट की ओर से इस सर्च ऑप्रेशन की निगरानी भी की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी सुबह 8 बजे के करीब स्थानीय जलालेआना रोड नजदीक इंदरा कालोनी में पहुंचे।
इस दौरान पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत इस कालोनी के अलग अलग घरों की तलाशी ली गई। इस मौके पर एस.एस.पी. फरीदकोट हरजीत सिंह आई.पी.एस. के साथ सर्च अभियान वाले स्थान पर पहुंचे बाबू लाल मीना आई.जी. ऑप्रेशन ने बताया कि नशा तस्करों को काबू करने के लिए राज्य भर में ऐसे ऑप्रेशन चलाए जा रहे हैं व यह ऑप्रेशन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 7 लोगों को नशा सामग्री समेत गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ अगली कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में ऐसे नशा सामग्री बिकती है तो इस संबंधी तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि नशा तस्करों संबंधी जानकारी देने वाले व्यक्तियों का नाम पता पुलिस की ओर से पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान जतिन्द्र सिंह चोपड़ा डी.एस.पी. कोटकपूरा ने बताया कि आज बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों समेत शहर के कई क्षेत्रों में कासो के तहत सर्च अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशा तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा गया है व क्षेत्र की सर्च की गई है।
उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन दौरान कुछ शकी व्यक्तियों को काबू किया गया है जिनसे पूछताछ के बाद जो भी अपेक्षित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे किसी स्थान पर सरेआम नशा बेचने की कोई शिकायतें नही हैं परंतु फिर भी जिस साइड से इस तरह की कोई शिकायत मिलती है वहां यह कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here