करंट लगने से पावरकॉम के ठेका कर्मचारी की मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 04:11 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार); फरीदकोट में बीती देर रात बिजली की रिपेयर करने आए पावरकॉम के ठेका आधारित मुलाजिम की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजिंद्र सिंह के तौर पर हुई है, जिसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते मृतक के भाई बलजिंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई बिजली ठीक करने के लिए एक निजी कालोनी में गया था। बिजली ठीक करने के लिए वह खंभे पर अभी चढ़ा ही था कि अचानक तारों में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
पावरकॉम के जे.ई. लखविंद्र सिंह ने बताया कि उस निजी कालोनी में तारें नीचे थी, जिनकी रिपेयर के लिए उन्होंने पर्मिट लिया था। ठेका कर्मचारी मनजिंद्र खंभे पर चढ़ा था लेकिन पता नहीं किस तरह तारों में करंट आ गया और ये हादसा हो गया। उसे इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई।