मंदबुद्धि युवती के साथ बलात्कार, लोगों ने की युवक की जमकर पिटाई

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 04:02 PM (IST)

मलोट(जुनेजा)- थाना सिटी मलोट की पुलिस ने एक मंदबुद्धि युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में मोहल्ले के ही एक युवक विरूद्व मामला दर्ज कर दिया है। युवती की माता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 22 साल की लड़की बचपन से ही मंदबुद्धि है और बोल न सकने के कारण इशारों से बात करती है। 

कल लड़की घर पर न होने के कारण जब उसको ढूंढना शुरू किया तो पड़ोस की एक महिला ने बताया कि उसकी लड़की को गली का ही लड़का लखवीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र अजायब सिंह अपने मोटरसाइकिल पर बिठा कर लेकर गया है। युवती की माता ने बताया कि उन्होंने उसकी भाल शुरू कर दी तो शेखू रोड पर नजदीक झाडिय़ों में से चीखों की आवाज सुनी जब जाकर देखा तो लखवीर सिंह उसकी लड़की के साथ बलात्कार कर रहा था।पुलिस ने महिला के बयानों पर लखवीर सिंह के विरूद्व बलात्कार का मामला दर्ज कर दिया है। उधर, मुहल्ले वालों ने कथित आरोपी की मारपीट की जिस कारण पुलिस कस्टडी में उसे सरकारी अस्पताल मलोट में भती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News