पंजाब को लूटना बंद करो, पेंशन का प्रबंध करो

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 11:53 AM (IST)

सादिक (परमजीत): अपंग-सुअंग लोक मंच असूल मंच पंजाब की तरफ से 25 मार्च 2018 की चौथी लोक अधिकार रैली में फिरोजपुर में ऐलान किया था कि यदि पंजाब सरकार ने अपने चुनावी वायदे पूरे न किए और हरियाणा-चंडीगढ़ की तरह पंजाब में 2 हजार रुपए महीना पैंशन न की तो पंजाब में गांवों और शहरों में पंजाब सरकार विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इसी ऐलान को अमलीजामा पहनाते हुए मंच की तरफ से 15 से 20 अगस्त तक थाल खड़काओ आंदोलन शुरू किया जा चुका है। इसी आंदोलन के अंतर्गत आज पहले दिन सादिक, किंगरा, शेर सिंह वाला, गुज्जर और मुमारा आदि गांवों में लोगों के सहयोग के साथ थाल खड़काकर, पंजाब को लूटना बंद करो, पैंशन का प्रबंध करो, पैंशन की सबको बांट करो या खुद भी लेनी बंद करो आदि नारे लगाए गए। 

इस संबंधी मंच के सीनियर नेता भोला सिंह खीवा (बीहलेवाला) ने बताया कि पंजाब सरकार हर वर्ग को नजरअंदाज कर रही है और इसी का शिकार अब दिव्यांगों को भी होना पड़ रहा है। पड़ोसी राज्यों में दिव्यांगों के लिए 2000 रुपए महीना पैंशन की व्यवस्था की गई है परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से अब तक सिवाय बहानों के कुछ भी नहीं दिया गया। इस मौके दसमेश ऑटो यूनियन सादिक की तरफ से मंच को हर समर्थन देने का ऐलान भी किया गया। इस मौके काला सिंह, जसवीर सिंह गुज्जर, सरना सिंह, लखविन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, लखविन्द्र कौर और प्रदीप कौर आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News