पंजाब के इस गांव का ''खेती कानून'' खिलाफ सख्त फैसला, लोगों ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 09:53 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (ऋणी, पवन): गिद्दड़बाहा के गाँव गुरूसर के निवासियों ने खेती कानून खिलाफ बड़ा ऐलान करते संकल्प डाल कर हर घर आगे पोस्टर लगा दिए कि जब तक खेती कानून रद्द नहीं होते, कोई भी रजनीतिक नेता उनके गांव के किसी भी घर न आए।

PunjabKesari

इस के अलावा घरों पर किसानी झंडे लगा दिए गए हैं। गाँव गुरूसर के गुरुद्वारा साहब में इकट्ठे हुए गांव के किसानों ने आज बड़ा ऐलान करते हुए अपने घरों के बाहर जहां किसान यूनियन के झंडे लगा कर और घरों के बाहर पोस्टर लगा कर सभी राजनितिक पार्टियों का बॉयकॉट कर दिया गया, वही उन्होंने पोस्टरों में लिखा कि जब तक किसान विरोधी आर्डीनैंस कानून वापस नहीं होता, उन्हीं तब तक कोई भी राजनितिक पार्टी हमारे घरों में न आए।

PunjabKesari

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि यह फैसला हम गांव के स्तर पर लिया है और हम चाहते हैं दूसरे गाँवों में भी लोग एक हो कर अपने घरों के बाहर किसान यूनियन के झंडे लाने और राजनितिक नेताओं का विरोध करेंगे तो ही यह नेता अपने घरों में से बाहर निकल कर किसानों का साथ देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News