बदलियों के विरोध में अध्यापकों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 02:37 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): अपनी सेवाएं रैगुलर करने की मांग के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे राज्य के ई.जी.एस., ए.आई.ई., एस.टी.आर. अध्यापकों को बिना पोस्ट दिए दूर क्षेत्रों में बदली करने विरुद्ध अध्यापकों में भारी रोष है। इसी का विरोध करते हुए आज अध्यापकों ने शहर के बाजारों में रोष मार्च कर कोटकपूरा चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंका। 

संगठन के प्रांतीय नेता धीरज कुमार, जिलाध्यक्ष लखविंद्र सिंह भुट्टीवाला, सुनील कुमार, सुखदेव सिंह, बलजीत कौर ने आदि ने मांग की कि सरकार प्री प्राइमरी की पक्की पोस्ट देकर उनकी सेवाएं रैगुलर करे व उनकी और मांगें मानी जाएं। इस समय डैमोक्रेटिक मुलाजिम फैडरेशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार, सुभाष चंद्र के अतिरिक्त प्रवीन कौर, हरप्रीत सिंह, गुरदित्त, बलविंद्र सिंह, गगनदीप व सुखविंद्रपाल कौर आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News