हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:56 PM (IST)
फिरोजपुर : थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन बरामद की है। इस संबध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर लखविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान ट्रक यूनियन बार्डर रोड आरोपी जज पुत्र हरदीप सिंह वासी नजदीक मोहल्ला नानकपुरा बस्ती गोलबाग व दीपक पुत्र बारा सिंह पुत्र दारा सिंह वासी मुहल्ला नानकपुरा सिटी फिरोजपुर को आते हुए देखा, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए। आरोपी वहां से जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस को 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। मामलें की जांच कर रहे लखविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here