टूटे डिवाइडर से गाड़ी टकराई, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 02:02 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर-मल्लांवाला रोड पर गणेश कालोनी से लेकर आर.एस.डी. कालेज तक सड़क के बीच गलत ढंग से बने डिवाइजर टूटे होने और उन पर कोई निशान न होने के कारण हादसों का कारण बन रहे हैं। गत रात भी उक्त डिवाइडर से एक गाड़ी टकरा गई, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस संबंधी जय मां चिंतपूर्णी समाज सेवा दल के प्रधान रमन चौधरी ने बताया कि उक्त डिवाइडर गलत बने होने के साथ-साथ टूटे होने और इन पर कोई निशान न होने के कारण हादसों का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन इन डिवाइडरों के कारण कोई न कोई हादसा होता रहता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस समस्या का हल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि उक्त डिवाइडरों को ठीक करवाकर उन पर निशान लगाए जाएं, ताकि वाहन चालकों को उनके बारे में पता चल सके और वे हादसों का शिकार न हों। इस मौके पर उनके साथ पवन चौधरी, बूटा सिंह, विक्रम आनंद, राहुल शर्मा, हरीश कुमार, संजीव चौधरी आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News