Punjab : थार सवार युवकों का कारनामा, ए.एस.आई. पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 05:41 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अमृतसरी गेट फिरोजपुर शहर के एरिया में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे एएसआई पर एक काले रंग की थार सवार व्यक्तियों ने गाड़ी रोकने का इशारा देखते ही एएसआई पर मार देने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गए, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ।
चैकिंग दौरान पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबरकी थार गाड़ी में स्वार संदिग्ध व्यक्तियों दिखाई दिए जो संदिग्ध 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से कोई चीज ले रहे थे, तो नजर पढ़ते ही पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में सवार संदिग्ध अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार देने की नीयत से गाड़ी एएसआई गुरमीत सिंह पर चढ़ने की कोशिश की गई और एएसआई ने अपने बचाव तथा पब्लिक सेफ्टी को देखते हुए अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ थार गाड़ी के टायर में गोली मारी ता जो गाड़ी रुक जाए मगर थार गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी भगा कर ले गए।