अवैध शराब एवं लाहन पकड़ी, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 03:22 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): जिला पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापे मार कर अवैध शराब और लाहन सहित तीन आरोपियों को गिरफतार किया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया। 

एसएसपी भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि थाना सिटी जीरा पुलिस ने 9 बोतल अवैध शराब सहित अजय निवासी मोहल्ला गोगोआनी को, थाना कुलगढ़ी पुलिस ने मिर्जा गांव बाजीदपुर को 9 बोतल अवैध शराब सहित, थाना मक्खू पुलिस ने मुखतयार सिंह गांव अकबरवाला को 9 बोतल शराब सहित पकड़ा है जबकि थाना मक्खू पुलिस ने गांव मंझवाला में पंमा के ठिकाने पर छापा मार कर 25 लीटर लाहन बरामद की। चारों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में आबकारी एकट के तहत पर्चे दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News