नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, दुकानदारों में रोष
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 11:15 AM (IST)

अबोहर : नगर निगम द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जहां नगर वासियों को राहत मिली है वहीं कुछ दुकानदारों में नगर निगम की इस कार्रवाई के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला आज साऊथ सर्कूलर रोड पर रेलवे स्टेशन के निकट रानी झांसी मार्कीट में देखने को मिला जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम अधिकारियों व दुकानदार के बीच बहसबाजी हुई। दूसरी तरफ व्यापार मंडल ने नगर के सभी व्यापारियों की एक बैठक वीरवार को सायं 5 बजे सनातन धर्मशाला में बुलाई गई है।
जानकारी के अनुसार निगम सुपरिंडैंट राजपाल कौर के नेतृत्व में अधिकारियों ने आज रानी झांसी मार्किट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कुछ लोगों द्वारा फुटपाथ पर किए अतिक्रमण को हटवाया तो वहीं एक दुकानदार के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद दुकानदार की हालत बिगड गई। निगम कर्मचारियों ने सदर बाजार में पहुंचकर वहां से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो वहां के दुकानदार एकत्र हो गए और उन्होंने इस कार्य का जमकर विरोध किया। इसके अलावा बस स्टैंड के निकट स्थित जैन नगरी मार्ग पर बिगड़े यातायात व्यवस्था को देखते हुए निगम कर्मचारियों ने बिजली उपकरणों के शोरूम के बाहर रखे अवैध कब्जे को हटवाते हुए भविष्य में कब्जा न करने की चेतावनी दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here