युवक पर गोली चलाने का मामला, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 02:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर शहर में गत रात्रि चली गोलियां को लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने करीब 5/6 अज्ञात लड़कों सहित 8 के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. शर्मा सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई जसपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी बस्ती बाग वाली, अली के रोड फिरोजपुर शहर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह अपने चाचा के लड़के सागर उर्फ बग्गी पुत्र जस्सा सिंह वासी बस्ती बाग वाली ,अली अली के रोड फिरोजपुर शहर के साथ अपनी कार i20 पर सवार होकर बाबा खेत्रपाल माथा टेकने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान जब वह अली के रोड पर आटा चक्की के पास पहुंचे तो पीछे मोटरसाइकिल पर राजबीर सिंह उर्फ दलेर पुत्र महेंद्र सिंह और सुखू पुत्र करनैल सिंह वासी बस्ती बाग वाली तथा 5/6 अज्ञात युवक मोटरसाइकिलों पर आ रहे थे तो राजबीर सिंह के हाथ में पिस्टल पकड़ा हुआ था जिसने कर के बराबर आकार उन पर पिस्टल तान दिया और मार देने की नीयत से उन पर फायरिंग की। शिकायतकर्ता के अनुसार एक फायर सागर उर्फ बग्गी के सिर पर लगा और हमलावर वहां से फरार हो गए । उन्होंने बताया कि सागर का इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News