सड़क हादसे में बाप की मौत, बेटा घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 04:34 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): मल्लांवाला रोड पर गांव कटोरा के समीप कार की टक्कर से बाईक स्वार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक के बयानों के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। 

एएसआई रमेश मसीह अनुसार रणजीत सिंह गांव आरिफके ने बताया कि वह अपने पिता भगवान सिंह के साथ मोटरसाईकल पर जा रहा था तो गांव कटोरा के समीप उन्हीं के गांव का निवासी सरबजीत सिंह तेज रफतार स्विफट कार लेकर आ रहा था जिसने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उसे भी चोटें पहुंची और उसका पिता गंभीर घायल हो गया जिसे फिरोजपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआई ने बताया कि कार चालक सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News