सड़क हादसा : बस-कार की भीषण टक्कर, शादी से लौट रहे परिवार की कार चकनाचूर

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर ममदोट की ओर जाती सड़क के पास आज एक बस और कार के बीच हादसा हुआ है। इस हादसे में बस पलट गई जिसमें सवार कुछ यात्रियों को थोड़ी चोटें लगी हैं और शादी से वापस अपने घर ममदोट की ओर लौट रहा कार में सवार परिवार भी घायल हुआ है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायल हुए सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

इस हादसे संबंधी जानकारी देते हुए सुखदेव सिंह ने बताया कि उनका परिवार शादी से वापस अपने घर जा रहा था और उन्होंने ममदोट सड़क की और मुड़ने के लिए इंडिकेटर दिया हुआ था और कार बहुत कम रफ्तार पर थी, तो टी प्वाइंट के पास अचानक पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ एक बस आ जिसने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी और बस पलट गई। उन्होंने बताया कि उनकी कार बिल्कुल खत्म हो गई है जबकि कार में सवार परिवार के सदस्यों को थोड़ी चोटें लगी है जिनका उपचार करवाया जा रहा है। दूसरी और इस हादसे को लेकर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News