Punjab : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, 2 बच्चों सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 11:21 PM (IST)
जलालाबाद (बजाज) : आज रविवार देर रात फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर गांव अमीर खास के पास ट्रक और कार की टक्कर से घटे भयानक हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कार नंबर पी.बी.61डी 7686 में सवार एक परिवार के 5 सदस्य फिरोजपुर वाली साइड से एक शादी समारोह से जलालाबाद अपने घर लौट रहे थे।
जब वे एफ-एफ मुख्य रोड पर गांव अमीर खास के पास पहुंचे तो ट्रक से टक्कर होने से उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में बलविंदर सिंह नाम के व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 2 बच्चे और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही पुलिस को इस एक्सीडेंट के बारे में पता चला, अमीर खास थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी तरफ से कार्रवाई कर रही है।

