टैंट हाऊस में लगी आग, हुआ लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 11:30 AM (IST)

मक्खू : जोगेवाला फतेहगढ़ पंजतूर रोड पर सरपंच सतबीर सिंह भुल्लर द्वारा चलाए जा रहे फौजी टैंट हाऊस में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। फौजी टैंट हाऊस के मालिक सरपंच सतबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि वह रोज की तरह अपना टैंट हाऊस बंद कर घर चले गए और आज सुबह साढ़े 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके टैंट हाऊस की दुकान से आग की लपटें और धुआं निकल रहा है।
उन्होंने बताया कि जब वह वहां आया तो देखा कि डेरे का सारा सामान जल गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान की लैंटर और दीवार भी फट गया।
एस.डी.एम. जीरा को दिए आवेदन में पीड़ित परिवार ने कहा है कि उनकी दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लगी है, नुक्सान की भरपाई की जाए। इस दौरान कुलबीर सिंह जीरा के साथ सतपाल चावला मल्लांवाला, सरपंच जोरावर सिंह पन्नू सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेता मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here