फाटक पर खराब हुआ रेत से भरा ट्रक, लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 02:14 PM (IST)

फिरोजपुर (भुल्लर): फिरोजपुर जीरा सड़क पर पड़ते दिल्ली रेलवे फाटक के दोनों तरफ सड़क खराब होने के कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत दिवस खस्ता हालत सड़क के कारण रेत से भरा एक ट्रक खराब हो गया। जिस कारण 2 दिन यहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रही। 

इस रास्ते से निकलने वाले लोगों जरनैल सिंह, हरनाम सिंह, गुरबाग सिंह, सतबीर सिंह, मक्खन सिंह आदि ने सरकार से मांग की कि इस सड़क की हालत जल्द सुधारी जाए।उल्लेखनीय है कि यह सड़क भारत-पाक सीमा के साथ चलती हुई श्री नगर और लेह लद्दाख तक फौज को रसद या अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए जीवन रेखा भी मानी जाती है। मालवा क्षेत्र के सीमावर्ती लोगों को अमृतसर हवाई अड्डे के साथ जोडऩे में भी इस सड़क की अहम भूमिका है। इसके अलावा एमरजैंसी हलातों में जालंधर या अमृतसर को जाने वाले मरीजों आदि को भी इस सड़क से गुजरना पड़ता है। लोगों की मांग है कि सरकार इस तरफ ध्यान दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News