टेलीग्राम पर पैसे इनवेस्ट कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 05:52 PM (IST)

फिरोजपुर : थाना साइबर क्राइम सेल फिरोजपुर की पुलिस ने गांव मोहकम भट्टी निवासी व्यक्ति को ऑनलाइन सामान खरीद करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है। 

थाना साइबर क्राइम सेल फिरोजपुर की इंस्पेक्टर नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता परविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गांव मोहकम भट्टी वाला ने बताया कि उसके टेलीग्राम पर पैसे इनवेस्ट करके मुनाफा कमान की ऐप्लिकेशन आई, जिस पर ऑनलाइन सामान खरीद कर मुनाफा प्राप्त होना था, उक्त ऐप्लिकेशन पर अज्ञात व्यक्तियों ने उसे झांसा देकर उसके साथ 7 लाख 97700 रुपए की ठगी की है। मामलें की जांच कर ररही नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News