30 किलो चमचम नष्ट करवाई, संदिग्ध मिठाइयों के सैंपल भरे

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 11:30 AM (IST)

फिरोजपुर/मुदकी (मल्होत्रा, कुमार,परमजीत ,मनदीप,हैप्पी): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिला हैल्थ अधिकारी डा. अनीता और फूड सेफ्टी अधिकारी मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों की अगुवाई में मुदकी में चैकिंग की।

डी.एच.ओ. ने बताया कि इस दौरान सिद्धू स्वीट शॉप व दूध एवं हरे रंग के रसगुल्लों का सैंपल भरा गया और 30 किलो चमचम नष्ट करवाई गई। दशमेश डेयरी से पनीर का सैंपल, शर्मा स्वीट शॉप से रसगुल्लों एवं मिल्क पाऊडर के सैंपल भरे गए हैं जिन्हें निरीक्षण के लिए खरड़ लैबोरेटरी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ गांव निहाल के में लोग लाइफ स्वीट फैक्टरी से गुलाब जामुन, शहीद सरदार शाम सिंह अटारी स्वीट शॉप गांव रोडे जल्ले से बेसन की बर्फी और गुलाब जामुन, मल्लांवाला के आधार स्टोर से रसगुल्ले, गुलाब जामुन और सोन पापड़ी के सैंपल भरे गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News