हिंदुओं के धर्मांतरण को लेकर हुई संगठनों की मीटिंग, दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 04:06 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर छावनी में एकल अभियान के प्रतिनिधि श्री प्रवीण तलवाड़ा, योगेश गुप्ता, अधिवक्ता परिषद के महामंत्री साहिल गुप्ता, सेन समाज के विशाल सेन, राधा कृष्ण मंदिर के प्रतिनिधि अंकुश जैन, दीपक अग्रवाल, महावीर दल की ओर से अभिषेक, संदीप तथा सर्व सनातनी सभा के सुनील दत्त, संजीव और एकल अभियान के प्रतिनिधि इंदर गुप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग हिंदू, धार्मिक व सामाजिक संगठनों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कुछ ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले वाले लोगों के करवाए जा रहे धर्मांतरण पर गहरी चिंता प्रकट की गई। 

PunjabKesari, Meeting of organizations held for conversion of Hindus, warns

यह जानकारी देते हुए इंदर गुप्ता ने बताया कि इस मीटिंग में हिंदुओं के करवाए जा रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है और ऐसे लोगों को, जो तरह-तरह का लालच देकर गरीब और मजबूर लोगों को हिंदू धर्म में से ईसाई धर्म में परिवर्तन करवा रहे हैं, को सख्त चेतावनी दी गई और कहा गया कि वह ऐसी घिनौनी साजिशों को तुरंत बंद करें। उन्होंने बताया कि मीटिंग में हरियावल पंजाब के प्रांत प्रचारक श्री रामगोपाल पर फिरोजपुर में हुए जानलेवा हमले की सख्त शब्दों में निंदा की गई और चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर हमलावरों को जल्द पकड़ा नहीं गया तो सभी हिंदू संगठन मिलकर देशभर में संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News