लापरवाही: जिले में सरेआम बिक रही चाइना डोर

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 11:22 AM (IST)

जलालाबाद (बंटी): जैसे ही बसंत पंचमी का त्यौहार नजदीक आता है तो कुछ मुनाफाखोर दुकानदार अपने निजी लाभ के लिए चाइना डोर बेचने को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इस डोर को बेचकर काफी लाभ होता है और दूसरा यह हाथ के साथ नहीं टूटती, जिस कारण बच्चे भी इसको पहल के आधार पर खरीदते हैं। जिक्रयोग्य है कि चाइना डोर से जहां इंसानी जिंदगी को खतरा है, वहीं आसमान में उड़ रह पक्षियों के लिए भी मौत का कारण बनती है। इसलिए संबंधित विभाग को समय रहते ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहना है समाज-सेवियों का?
समाज सेवी सीनियर एडवोकेट जी.के. जिन्दल, सीनियर एडवोकेट सतपाल सिंह कम्बोज, डा. अश्वनी मिड्ढा, सन्नी धवन, रिक्की धवन, विपन कुक्कड़ शेरू फिरोजपुर, सन्दीप डोडा बिल्ला और विजय दहूजा का कहना है कि जिला फाजिल्का में शरेआम चाइना डोर बिक रही है और संबंधित विभाग का इसकी ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सांझा बयान जारी करते कहा कि चाइना डोर मानवीय, पशुओं और जानवरों की जिंदगियों के लिए बहुत ही घातक है। उन्होंने मांग की कि जो भी दुकानदार अपने निजी लाभ के लिए चाइना डोर बेचता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वही आम जनता से भी अपील की कि वह चाइना डोर न इस्तेमाल करें ताकि भविष्य में कोई जानी नुक्सान न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News