सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 06:03 PM (IST)

अबोहर(सुनील भारद्वाज): गत दिवस अबोहर सीतो गुन्नो मार्ग पर स्थित बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव राजांवाली निवासी एक वृद्ध की गांव दुतारांवाली के निकट हुए एक सड़क हादसे मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृपाल पुत्र अमर चंद निवासी राजांवाली आयु करीब 65 के परिजनों ने बताया कि कृपाल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था जिसके चलते गांव व आसपास के क्षेत्र में घूमता रहता था, गत दिवस जब वह दुतारांवाली के निकट सड़क कॉस कर रहा था तो अचानक टैम्पू की चपेट में आ गया, आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां गत सांय उसकी मृत्यु हो गई। थाना सदर पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News