जल प्रवाह का इंतजार कर रहीं पाक हिन्दुओं की अस्थियां

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 10:53 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पाकिस्तान में मृत हजारों हिन्दुओं की अस्थियांं हरिद्वार की पवित्र गंगा में जल प्रवाह होने का वर्षों से इंतजार कर रही हैं और गंगा में जल प्रवाह न हो सकने के कारण मृत हिन्दुओं की भटकती रूहों को अब तक शांति नहीं मिली है। इन अस्थियों को गंगा में जल प्रवाह करने के लिए भारत में लाने संबंधी वीजा लगवाने की पाकिस्तान में रहते हिन्दू परिवारों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा कि जो लोग इन मृतक हिन्दुओं की अस्थियां हरिद्वार में लाने और गंगा में विधिपूर्वक जल प्रवाह करने के लिए पाकिस्तान से भारत में लाना चाहते हैं उन्हें तुरंत वीजा दिया जाए।  
PunjabKesari
पाकिस्तान के विधायक रह चुके बलदेव कुमार ने इस बात की पुष्टि की
खन्ना (पंजाब) में अपने रिश्तेदारों के पास आए पाकिस्तान के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने पाकिस्तान रवाना होने से पहले संपर्क करने पर इस बात की पुष्टि की और कहा कि समूह में हजारों मृतक पाक हिन्दुओं की अस्थियांं वर्ष 2009-10 से पाकिस्तानी मंदिरों, श्मशानघाटों व अन्य स्थानों पर पड़ी हैं व इंतजार किया जा रहा है कि कब पाकिस्तान व भारत की सरकार इन अस्थियों को गंगा में विसर्जन करने के लिए वीजा दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News