नामचर्चा में डेरा प्रेमियों व सिख संगठनों के बीच हुई तकरार, चले ईंट-पत्थर

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 11:50 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, वाही): गुरु पूर्णिमा की रात्रि पर एक नामचर्चा के दौरान डेरा प्रेमियों और सिख संगठनों के बीच तकरार हो गई। इस तकरार में दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले। जानकारी के अनुसार गत रात्रि गुरु पूर्णिमा पर डेरा सिरसा के श्रद्धालुओं द्वारा मक्खू के एक पैलेस में नाम चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें डेरा प्रमुख द्वारा वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग द्वारा नाम चर्चा की जा रही थी। इतने में सिख संगठनों के प्रतिनिधि वहां पर पहुंच गए जिन्होंने डेरा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

PunjabKesari

संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कत्ल और दुष्कर्म के दोषी द्वारा नाम चर्चा के बहाने पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है और पंजाब की धरती पर गुरु के कातिलों को सम्मानित किए जाने को वह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।  देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए और गुस्से में आए दमदमी टकसाल सदरवाला, गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी ओर साथ आए अन्य युवाओं ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इतने में दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

इस दौरान सिविल वर्दी में आए एक सुरक्षाकर्मी ने हथियार निकालते हुए युवाओं को वापस जाने के लिए कहा तो माहौल और तनावपूर्ण हो गया और थाना मक्खू के इंचार्ज एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों की ओर से की गई लंबी जद्दोजहद के बाद माहौल शांत हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News