युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:36 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, वाही) : फिरोजपुर के गांव फेमी वाला में पुरानी खुंदक के चलते हुए कुछ लोगों ने एक करीब 20 वर्ष के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या को लेकर थाना मक्खू की पुलिस ने मृतक युवक के पिता बलविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह वासी गांव सुदा के बयानों पर प्रगट सिंह बब्बू ,लवप्रीत सिंह लब्भू पुत्र चरणजीत सिंह वासी पीर मोहम्मद और 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई ने बताया कि नामजद व्यक्तियों ने उसके बेटे प्रगट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News