पुलिस नाकाबंदी दौरान व्यक्ति करोड़ों की हेरोइन सहित गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 03:56 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): जिला पुलिस ने एसएसपी सौम्या मिश्रा की दिशा निर्देशानवुसार समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ चलाई मुहिम तहत नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए एक व्यक्ति को करोड़ों रुपए की कीमत की हेरोइन व होंडा एक्टिवा स्कूटरी बिना नंबरी सहित गिरफ्तार किया है। इस बाबत पुलिस ने फिरोजुपर छावनी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के सब इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी बीते दिन गश्त व चैकिंग के संबंध में यतीमखाना चौंक के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी अर्शदीप सिंह पुत्र बलविन्द्र वासी जट्टा वाली हेरोईन बेचने का काम करता है और छुप-छुपाकर ग्राहकों को हेरोईन सप्लाई करता है, जोकि आज भी स्कूटरी होंडा एक्टिवा बिना नंबरी पर सवार होकर चुंगी नंबर 7 फिरोजपुर छावनी की तरफ से भारी मात्रा में हेरोईन लेकर आ रहा है, यदि नाकाबंदी की जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। 

इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी को एक्टिवा स्कूटरी सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करोड़ों रुपए की कीमत की 1 किलो 364 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामलें की जांच कर रहे सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है जबकि दूसरे मामले में जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के सहायक इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी को बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान इंडियन आयल पेट्रोल पंप झोक हहिर के पास आरोपी नौजवान वरुण कुमार उर्फ गोलू पुत्र शंभु दियाल वासी वार्ड नंबर 17 लक्ष्मण कालोनी गिदड़बाहा, जिला श्री मुक्तसर साहिब पैदल आते हुए दिखाई दिया, जोकि पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया और जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को 50 ग्राम हेरोइन व 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मामलें की जांच कर रहे दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News