कुवैत भेजने के नाम पर 16 लाख 42 हजार ठगे, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:46 PM (IST)

बटाला(बेरी): थाना सिविल लाइन की पुलिस ने कुवैत भेजने के नाम पर 16 लाख 42 हजार रुपए ठगने के आरोप में 2 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी दरख्वास्त में गुरप्रीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव गिलमंझ थाना काहनूवान ने लिखवाया है कि उससे एवं 55 अलग-अलग गांवों के व्यक्तियों को कुवैत भेजने के बदले दीपक कुमार पुत्र जोगिन्द्रपाल निवासी पी.डब्ल्यू.डी. काम्पलैक्स गुरदासपुर एवं सुलेमान पुत्र शामा मसीह निवासी दोलेवाल थाना डेरा बाबा नानक ने 16 लाख 42 हजार रुपए ठगे हैं क्योंकि उक्त व्यक्तियों न तो उन्हें विदेश भेजा व न ही उनके पैसे वापिस किए तथा ऐसा करके उक्त दोनों ने उनसे धोखाधड़ी की है।

उक्त मामले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बटाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर रुबिन्द्र सिंह ने जांच-पड़ताल करने के बाद एस.एस.पी. के आदेश पर कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. मेजर सिंह ने उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध बनती आई.पी.सी. की धाराओं सहित 13 पंजाब प्रिवैंशन ऑफ ह्यूमन स्मगङ्क्षलग एक्ट 2013 तहत थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News